Uttarakhand DIPR
Had gone to Uttarkashi to make Aadhar card, bike fell into ditch, young man and teenager died

आधार कार्ड बनाने गए थे उत्तरकाशी, बाइक खाई में गिरी, युवक और किशोर की मौत

खबर शेयर करें

टिहरी। टिहरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ओनालगांव के पास एक किशोर और एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों आधार कार्ड बनाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, बालकृष्ण(19 )पुत्र गोविंद सिह राणा निवासी ग्राम मुखमालगांव पट्टी उपली रमोली और विपिन (17) पुत्र अजय पोखरियाल निवासी ग्राम पोखरी पट्टी उपली रमोली अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे।
उत्तरकाशी से घर लाैटते वक्त देर रात काैडार दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे जा गिरी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने थाना पुलिस लंबगांव को सूचना दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राैतेला टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव खाई से निकाले। दोनों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top