टिहरी। टिहरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ओनालगांव के पास एक किशोर और एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों आधार कार्ड बनाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, बालकृष्ण(19 )पुत्र गोविंद सिह राणा निवासी ग्राम मुखमालगांव पट्टी उपली रमोली और विपिन (17) पुत्र अजय पोखरियाल निवासी ग्राम पोखरी पट्टी उपली रमोली अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे।
उत्तरकाशी से घर लाैटते वक्त देर रात काैडार दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे जा गिरी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने थाना पुलिस लंबगांव को सूचना दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राैतेला टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव खाई से निकाले। दोनों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया।







Leave a Comment