Report ring desk
पिथौरागढ़ । चंडाक और छाना गांव क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने गुलदार को बुधवार तड़के मेरठ के शिकारी सैयद अलीविन हादी ने पहली गोली में मौत की नींद सुला दिया। तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने वाले शिकारी सैयद अली विन हादी को ग्रामीणों ने खुशी से कंधे पर उठा लिया। बताया जाता है कि गुलदार शिकार करने में अक्षम होने के कारण हिंसक हो गया था।
वाइल्ड लाइफ शूटर सैयद अलीविन हादी मेरठ से सोमवार दोपहर को पिथौरागढ़ पहुंचे थे। गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लगातार वाच कर रहे थे। ग्रामीणों से बीती रात को मिली लोकेशन के आधार पर बुधवार सुबह उन्होंने करीब 4: 15 बजे गुलदार को मार गिराया। सुकौली क्षेत्र में गुलदार ने 21 सितंबर को पहली घटना काे अंजाम दिया था।
![पिथौरागढ़ में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![पिथौरागढ़ में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![पिथौरागढ़ में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)