Report ring Desk
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में अचानक तब अफरा तफरी मच गई जब एक गुलदार स्कूल परिसर में घुस आया। गुलदार को देखकर छोटे छोटे बच्चों में हड़कंप मच गया और वे शोर मचाने लगे। स्थिति को भांपकर शिक्षिका ने साहस दिखाते हुए स्कूल के सभी कमरों के दरवाजे बंद कर दिया तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में अचानक गुलदार दिखने पर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों का शोर सुनकर सुनकर शिक्षिका सुनीता रानी ने साहसिक कदम उठाते हुए सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए और बच्चों को गुलदार के हमले से बचा लिय। प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने फोन करके वन विभाग की टीम इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम के साथ रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली।आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था।