Report ring desk
रुड़की। रुड़की में दादी ने खर्चे के लिए रुपये नहीं दिए तो पोते ने गंडासे से दादी की गर्दन काट दी। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में वृद्धा की मौत के मामले में पुलिस ने पोते को गिरफ्तार कर लिया।
तांशीपुर गांव निवासी लीलावती की 24 अगस्त को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह घर में अकेली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली इस मामले में मृतका का पोता ही इस हत्याकांड में शामिल है। इस पर पुलिस ने लीलावती के पोते रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पौत्र रिंकू अपनी दादी से खर्चे के पैसे मांगता था। वह दादी से पेंशन के पैसे के अलावा बुआ से भी रुपयों की मांग करता था। इस बात को लेकर उसकी कई बार नोकझोंक भी हुई।
रिंकू नशे का आदि हो चुका है। इसके चलते उसको दादी एवं बुआ ने रुपये देने से मना कर दिया था। इसके चलते आरोपित ने दादी की गंडासे से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने घटना को दूसरा रूप देने के लिए दादी के शरीर से आधे कपड़े भी उतार दिए थे।
लीलावती अपनी विधवा पुत्री कमलेश के साथ गांव के जंगल में बनाए गए मकान में रह रही थी। यहां पर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार छानबीन कर रही थी। दो व्यक्तियों को टीम ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।