Report ring desk
देहरादून । उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में अडानी ग्रुप, जिंदल ग्रुप, बाबा रामदेव और आईटीसी ने प्रदेश में निवेश के बड़े एलान किए।
निवेशक सम्मेलन में पहुंचे अडानी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अडानी ने आमंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून आना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, जो मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रखता है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड की भूमि लैंड ऑफ गॉड है। राज्य में निवेश को लेकर पिछले पांच साल से यहां अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और सीमेंट फैक्ट्री के क्षेत्र में हम उत्तराखंड में मौजूद हैं।
इन क्षेत्रों में करेंगे निवेश
अम्बुजा सीमेंट के रुड़की प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 300 करोड़।
कुमाऊं में 800 करोड़ से स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे।
पंतनगर में 1000 एकड़ भूमि पर एयरोसिटी बनाएंगे।
ऋषिकेश देहरादून के बीच 1400 करोड़ ग्राइंडिंग यूनिट पर खर्च करेंगे।
200 स्टेट की बसें सीएनजी से चलाएंगे।