Report ring Desk
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) ने रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन बहनें रोडवेज की बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। निशुल्क यात्रा का व्यय शासन वहन करेगा।
रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुफ्त यात्रा से संबंधित आदेश डिपो में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को प्रदेश के अंदर रोडवेज की बसों में बहनों को ये सुविधा मिलेगी। भाई बहन के सबसे बड़े त्यौहार रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई के घर राखी बांधने जाती हैं। सरकार ने रक्षा बंधन पर्व पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। बहनें 31 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व पर रोडवेज बस में निर:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। महिलाओं के यह सुविधा उत्तराखंड में संचालित रोडवेज की सभी बसों में मिलेगी।