Report ring desk
हल्द्वानी। लालकुआं-हल्दूनी के मध्य गेट संख्या 48 एसी मोतीनगर में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने डयूटी में तैनात रेलवे गेटमैन के साथ मारपीट की और मारने की
घमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 10ः50 बजे लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के आने को लेकर रेलवे कर्मी राकेश कुमार ने गेट बंद कर दिया था। इसी बीच कार सवार दो युवकों ने राकेश से गेट खोलने के लिए कहा राकेश के मना करने पर युवकों ने रेलवे गेट पर डंडे से हमला कर दिया। और मारने की घमकी देकर फरार हो गये । गेटमैन ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर हल्द्वानी को दी। देर रात आरपीएफ ने मौके पर जांच पड़ताल की मगर आरोपियों का पता नहीं चल पाया।


