Report ring
नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की तरफ से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर दरगाह सैयद हसन पंचकुइयां रोड पर मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरडब्लूए दरगाह सैयद हसन के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ सैयद अहमद खान ने बताया कि यह शिविर हकीम अजमल खान की मजार के पास आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से हम पैगाम देना चाहते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसीह उल मुल्क हकीम अजमल खान की विचारधारा एक ही थी जो राष्ट्र के प्रति समर्पित थी।यही वजह है कि हकीम अजमल खान के जरिए स्थापित आयुर्वेद एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज करोल बाग का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय का गठन किया इस से देश में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को पारंपरिक रूप से विकसित करने और उनको बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि यूनानी चिकित्सा पद्धति को आयुर्वेद के समान जगह मिले। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से नेशनल कमीशन फार आई एस एम बनाया गया उसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का अलग कमीशन बनाया गया और बाकी युनानी, सिद्धा योगा, सोया रिग्पा आदि के मिला कर एक कमीशन बनाया गया हैं। यह यूनानी के साथ नाइंसाफी है।ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस की मांग है कि यूनानी का भी आयुर्वेद और होम्योपैथी के तरह अलग से कमीशन स्थापित किया जाए। क्योंकि आयुर्वेद की तरह ही यूनानी चिकित्सा पद्धति भी देश भर में लोकप्रिय है।
![मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 Follow us on WhatsApp Channel]()
Related