Report ring desk
हरिद्वार। ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। जमालपुर फाटक के पास चारों के शव ट्रैक के दोनों किनारों पर क्षत विक्षत हालत में मिले। बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के बाद ट्रायल किया जा रहा था।
हरिद्वार से लक्सर के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद बृहस्पतिवार शाम ट्रैक पर ट्रायल के लिए 120 किमी की स्पीड से ट्रेन चलाई जा रही थी।
पिछले कुछ समय से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण आसपास रहने वाले लोग पटरियों पर बैठकर टाइम पास करते थे। गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर फाटक के पास कुछ युवक ट्रैक पर बैठे थे।
इसी बीच ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन वहां से गुजरी। ट्रेन की स्पीड अधिक होने पर युवकों को भागने का मौका ही नहीं मिला। पलभर में ट्रेन से कटकर उनकी जान चली गयी। पुलिस मौके पर मिले मोबाइल से शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।


Leave a Comment