Report ring desk
रुदपुर। बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ डीजीएम कार्यालय में अधीक्षण अभियंता राजकुमार जा घेराव कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब तक रोस्टर की जानकारी लिखित में नहीं देंगे वह यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे।
पूर्व विधायक को कार्यालय में धरने पर बैठे देख ऊर्जा निगम के अधिकारियों के होश उड़ गए।अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने उनको समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। अधीक्षण अभियंता ने तत्काल मुख्य अभियंता नीरज से फोन पर बात कर तत्काल समस्या के निस्तारण के लिए शासन स्तर पर बात करने की अपील की ताकि किसी तरह पूर्व विधायक को मनाया जा सके।