Report ring desk
रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। हालांकि बेहड़ की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उधर राज्य में बुधवार को कोरोना के 439 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 10886 हो गई है। राज्य में अब तक 6687 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 140 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के अस्पतालों में इस समय 4020 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
![पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
बुधवार को अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में तीन, चमोली में 21, चम्पावत में 12, देहरादून में 82, हरिद्वार में 139, नैनीताल में 28, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 17, यूएस नगर में 119 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार संक्रमितों की मौत भी हुई है।
![पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)