Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2024 07 25 at 16.54.10 2

कमिश्नर के छापे में मिली खामियां, परिवहन विभाग से संचालित फिटनेंस सेंटर को ही ‘फिटनेंस’ की जरूरत

हल्द्वानी। परिवहन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा स्वचालित परीक्षण स्टेशन (फिटनेंस सेंटर) हरीपुरा फुटकुआ निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि मेन गेट के प्रवेश द्वार से केवल स्टाफ, वाहन स्वामी/वाहन चालक जो वाहन का फिटनेस कराने आते हैं उनको ही प्रवेश दिया जाए। फिटनेस सेंटर मे संदिग्ध व्यक्ति दलाली करते पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
वाहन फिटनेस कराने आये वाहन स्वामियों से कतिपय संदिग्ध व्यक्ति द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली करने पर आयुक्त दीपक रावत ने कडी नाराजगी व्यक्त की, आरटीओ को फिटनेस सेंटर का नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये।
श्री दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान फिटनेस सेंटर मे चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा, तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त (1064) के साईन बोर्ड भी विभिन्न स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 16.54.11 2

उन्होंने फिटनेस सेंटर लगे बोर्ड में गाडियों की फिटनेस में कितनी धनराशि ली जा रही है स्पष्ट रूप से लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो भी वाहन स्वामी फिटनेस सेंटर में फिटनेस हेतु आते उन्हें फिटनेस की धनराशि का अवलोकन स्पष्ट हो सके।
उन्होंने कहा फिटनेस सेंटर का कोई भी कर्मचारी एजेन्टों की दलाली मे संलिप्त पाया जाता है उस कर्मचारी के साथ ही एजेन्ट के खिलाफ सम्बंधित व्यक्ति के नामएफआईआर दर्ज की जायेगी। उन्हांने कहा फिटनेस सेंटर पब्लिक के कार्यों के लिए है पब्लिक के कार्य नही होने पर सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 16.54.10

फिटनेस सेंटर के समीप एचएस फिलिंग स्टेशन में कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि फोटोस्टेट हेतु फिलिंग स्टेशन में प्रतिकापी 10 रूपये का चार्ज लिया जाता है। मौके पर आयुक्त द्वारा तीन लोगों की धनराशि शुल्क वापस कराई और फिलिंग स्टेशन के कार्यालय में कामर्शियल फोटो स्टेट सेंटर खोलने पर नियमावली के तहत पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही अग्नि शमन अधिकारी को अग्नि शमन यंत्रों के भी जांच के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्टरों द्वारा बताया गया कि फिटनेस सेंटर में दलालों का आवागमन काफी रहता है और फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों के साथ इनकी मिलीभगत रहती है। लोगो द्वारा बताया गया कि बुकिंग काउन्टर में धनराशि जमा कराने के पश्चात उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाती है। जिस पर आयुक्त ने फिटनेस सेंटर के मैनेजर अनुज को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य पाया जाने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। निरीक्षण के दौरान कुछ ट्रान्सपोर्टरों द्वारा बताया गया कि धनराशि देने पर वाहन बिना फिटनेस के पास हो जाते है जिस पर आयुक्त ने हैरानी जताई और आरटीओ सैनी को नियमित चैकिंग करने निर्देश दिये। आयुक्त ने सीसीटीवी कैमरे के एक माह के डाटा का अवलोकन कर कौन-कौन व्यक्ति लगातार फिटनेस सेंटर मे आ रहा है और किन कर्मचारियों से मुलाकात कर रहा है इसका अवलोकन कर सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्ति एवं कर्मचारियों को कार्यालय में तलब करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा मौके पर वाहन का फिटनेस चैकिंग सिस्टम का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर आरटीओ संदीप सैनी के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top