By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
गुरुवार को पाँच नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के बाद प्रशासन द्वारा शहर के पाँच वार्डों को दो दो दिन के लिये कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेन्मेंट घोषित किये गये वार्डों में वार्ड क्रमांक छह स्थित गौंतिया पड़ा, वार्ड क्रमांक सात के कुछ हिस्सों के अलावा वार्ड नम्बर नौ, दस तथा ग्यारह भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर नौ स्थित भारतीय खाद्य एवं भण्डारण निगम (एफ़सीआई) में कार्यरत एक कर्मचारी को भुवनेश्वर किम्स में जांच के दौरान पॉजिटिव पाये जाने के बाद ज़िला प्रशासन द्वारा जगन्नाथ मन्दिर पड़ा ट्रेज़री कार्यालय से लेकर माझीपड़ा तक के इलाक़े को छह-सात अगस्त तक दो दिन के लिये कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया। इस दरम्यान स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच किये जाने की बात कही गयी है। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्र का नगरपालिका द्वारा विशोधन भी किया जा रहा है। एफ़सीआई द्वारा भी अपने परिसर को पूरे एक सप्ताह के लिये शटडाउन किया गया है।
गत बुधवार को पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से ही प्रशासन द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की क़वायद शुरू कर चिरंजीवी सिनेमाघर एवं उसके समीपवर्ती होटल एवं चाय-दुकान आदि को सील कर दिया गया है।
इसके अलावा एफ़सीआई के कुल बाइस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग एवं किट जांच कराये जाने पर उनमें पाये गये तीन पॉजिटिव को कोविड अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया एवं इन संक्रमितों के सम्पर्क में आने पर संक्रमित हुये वार्ड नम्बर ग्यारह के एक शख़्स को भी कोविड अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस प्रकार गत सप्ताह भर में आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लोगबाग़ आतंकित हैं। प्रशासन द्वारा शहर में स्क्रीनिंग एवं ट्रेसिंग की ज़िम्मेदारी पालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक को सौंपी गयी है।