हल्द्वानी। इंद्रानगर नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव पांचवें दिन रविवार को सूखी भगवानपुर के नहर में मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि बुधवार शाम बारिश से उफनाये इंद्रानगर नाले में शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन का बेटा रिजवान बह गया था। घटना के बाद से एसडीआरफ, प्रशासन और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी। रविवार को सूखी भगवानपुर स्थित नहर में रिजवान का शव बरामद हुआ।


Leave a Comment