Report Ring Desk
नैनीताल। भवाली मार्ग स्थित कैलाखान के समीप छावनी परिषद के आवासीय भवन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गयी। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। भवन में सिलेंडर होने से राहत कार्य में लगे लोगों में हड़कंप का माहौल रहा । दमकल व पुलिसकर्मी राहत कार्य मे जुट गए है।
जानकारी के अनुसार भवाली मोटर मार्ग स्थित कैलाखान में छावनी परिषद नैनीताल के काफी पुराने आउटहाउस हैं। यहां एक मकान में संजू सोनकर, बंटी सोनकरए सुमित सोनकर, रिंकू सोनकर, रितु सोनकर और अजयपाल का परिवार रहता है।
मंगलवार सुबह रितु सोनकर के कमरे से धुंआ उठने लगा। लकड़ियों से बने भवन में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आग ने अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया, घरों से सिलेंडर और सामान बाहर निकाला। कुछ सिलेंडर घर के अंदर होने के कारण राहत कार्य मे लगे लोगों में भी अफरा तफरी मची रही। पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।