– तीन से आठ जुलाई तक सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट की होगी भर्ती
रानीखेत। अग्निवीर जीडी भर्ती रैली का समापन हो गया। भर्ती के अंतिम दिन बुधवार को ऊद्यमसिंह नगर जिले के युवाओं ने दौड़ लगाई। नौ दिवसीय भर्ती रैली में अल्मोड़, बागेश्वर, नैनीताल और ऊद्यमसिंह नगर जिलों के आठ हजार युवाओं ने भाग लिया। रैली के अंतिम दिन ऊद्यमसिंह नगर के 400 युवा शामिल हुए।
भर्ती निदेशक कर्नल आदित्य कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 जून से 28 जून तक आयोजित इस भर्ती रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और यूएस नगर के आठ हजार युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ लगाई। भर्ती रैली में सफल युवाओं के दस्तावेजों की जांच कर उन्होंने अगले चरण में प्रवेश किया है। अब तीन से आठ जुलाई तक सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।