Report ring desk
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 29 जुलाई को जारी होगा । इस साल रिजल्ट को शिक्षा मंत्री जारी करेंगे। इससे पहले बोर्ड सभापति और सचिव ही रिजल्ट को जारी करते रहे हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित होगा। रिजल्ट घोषित करने के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 छात्र और इंटरमीडिएट में 119216 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गई।