Report ring desk
हल्द्वानी। पिछले कुछ दिनों वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से कई वैक्सीनेशन केंद्र बंद हो गए थे। अब कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी पकड़ रहा है। जिले को 16 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो गई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की डिमांड लगातार भेजी जा रही है। 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए 12 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए चार हजार डोज मिल गई है। 14 जून से वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ा दिए जाएंगे। केंद्रों की संख्या 50 तक होगी। इसके लिए तैयारी की गई है।
एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि जिन्हें विदेश जाना है और कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जानी है। ऐसे लोग अपने निर्धारित डाक्यूमेंट को वैक्सीनेशन सेंटर में दिखाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं।


Leave a Comment