Report RIng Desk
नैनीताल।मल्लीताल निवासी महिला को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो चैंकाने वाला मामला सामने आया। पूछताछ में पता चला कि युवक महिला को नहीं बल्कि उसके पति को अश्लील मैसेज भेजता था।
मल्लीताल निवासी एक महिला ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि एक युवक इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक तस्वीर भेज रहा है। सोमवार देर रात जू रोड निवासी युवक को पूछताछ के लिए पुलिस कोतवाली ले आई।

युवक ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसके साथ रहने वाले युवक ने उसके साथ कुकर्म किया था। इसके बाद उसमें युवकों के प्रति भावनाएं जागने लगी। इसके बाद वह सोशल मीडिया के माध्यम से युवकों से दोस्ती करने लगा।
उसने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उसने मल्लीताल निवासी महिला को नहीं उसके पति को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजे थे। मामले को समझने के बाद महिला ने युवक पर कार्रवाई से मना कर दिया। इस पर युवक की काउंसिलिंग कर उसे छोड़ दिया।

