उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के पांच दिन बाद तत्काल राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। विनाश की भयावह स्थिति को देखते हुए कई पीडि़त परिवारों ने इस राशि को बेहद अपर्याप्त बताते हुए लेने से मना कर दिया। लोगों ने कहा कि यह हमारे दुखों का अपमान है। लोगों का कहना है उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है, घर, परिवार, व्यवसाय खो चुके लोगों का कहना है कि यह रकम उनके लिए अपमान की तरह है।
त्रासदी से प्रभावित लोगो ने डीएम, एसडीएम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर मदद की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। नाराज लोगों ने ‘मोदी धाम तापो’ के नारे भी लगाए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च में हर्षिल और मुखबा का दौरा किया था और इस इलाके में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तब इस नारे का इस्तेमाल किया था।
आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि पॉच हजार रुपए का चेक अभी एक तात्कालिक मदद है। नुकसान का पूरा आंकलन अभी किया जाना है।


Leave a Comment