15 दिसंबर को दिल्ïली के अंबेडकर भवन में होगा ट्रांसजेंडर कॉन्क्लेव
Report ring Desk
नई दिल्ली। वल्र्ड वुमन ऑर्गेनाइजेशन ने ट्रांसजेडर समुदाय के लिए केंद्रीय लोक सेवा आयोग समेत कई महत्तवपूर्ण संस्थाओं में प्रतिनिधित्व की मांग की है। वल्र्ड वुमन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष डॉक्टर आसमां बेग़म ने दिल्ली स्थित वेस्टर्न कोर्ट में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि समाज में ट्रांसजेडर कम्यूनिटी को लेकर जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को दिल्ïली स्थित अंबेडकर भवन में एशिया का पहला ट्रांसजेंडर कॉन्क्लेव होने जा रहा है। ट्रांसजेंडर समुदाय को कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा है।
डॉ. आसमां बेग़म ने कहा कि स्पोर्टस, सिविल सर्विस समेत सभी सरकारी नौकरियों में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में ट्रांसजेंडर के लिये लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। डॉ. आसमां बेग़म ने कहा कि समाज में ट्रांसजेंडर को लेकर जागरुकता की जरूरत है, ताकि समाज इनके साथ भेदाव न करे, उन्हें नौकरियों समेत जीवन के सभी विभागों में समान अवसर दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की तमाम राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे न सिर्फ अपने चुनावी घोषणा पत्र बल्कि असल में इस समाज के कल्याण के लिये कार्य करे।