Report ring Desk
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। भारत जी20 शिखर सम्मेलन में आ रहे नेताओं की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होना है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो, फ्रांंस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुल 20 देशों के नेता अपनी टीमों के साथ दिल्ली आने वाले है।
दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में सभी नेता मिलकर अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक संभालने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सारी तैयारी की गई है। दिल्ïली की सडक़ों को भी पेंटिंग, मूर्तियों, फव्वारों और पोधों से सजाया गया है।


जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देश
जी20 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और यूएस शामिल है। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन के भी 27 सदस्य देश इसमें शामिल हंै। जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत की ओर से कई देशों को न्यौता भेजा गया है जिसमें नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया शामिल है।
जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेता
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, द कोरिया के राष्ट्रपति, जर्मन चांसलर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जी 20 समिट में शामिल होंगे।

