नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आज से यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। नए किराया संशोधित संरचना के मुताबिक आज से दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों पर किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ा दिया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए की बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये तक की गई है।
डीएमआरसी ने किराया बढ़ोतरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए आज यानी 25 अगस्त 2025 से संशोधित किए गए हैं। वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर है।’
किराए में इस तरह की गई है वृद्धि
मेट्रो में 0.2 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 10 रुपये किराया लगता था, जो अब बढक़र 11 रुपये कर दिया है। 2.5 किलोमीटर दूरी तक के सफर पर 20 रुपये किराया लगता था, जो अब बढक़र 21 रुपये हो गया है। 5 से 12 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 30 रुपये किराया लगता था जो अब बढ़ाकर 32 रुपये किया गया है। 12 से 21 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 40 रुपये का किराया था, अब यह 43 रुपये लगेगा। 21 से 32 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 50 रुपये लगते थे, अब 54 रुपये किराया लगेगा। 32 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर पहले 60 रुपये किराया लगता था, जो अब 64 रुपये लगेगा।







Leave a Comment