Report ring desk
हल्द्वानी। मुंबई के पत्रकार जेडे की हत्या के वांटेड दीपक सिसोदिया को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ )ने बनबसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को दो राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। उस पर 25 हजार का इनाम है।
रामपुर रोड निवासी दीपक को मुंबई की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल ने दीपक 45 दिन के पैरोल पर भेजा था। मशहूर पत्रकार जेडे की हत्या में जेल में बंद दीपक सिसोदिया जनवरी 2022 में पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल की अवधि खत्म होने के जब वह अमरावती जेल वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। पता चला कि वो तो गायब हो चुका है। उसके गायब होने के बाद से ही महाराष्ट्र और उत्तराखंड पुलिस दीपक सिसोदिया की तलाश कर रही थी। स्पेशल टास्क फोर्स ने दीपक सिसोदिया को बनबसा से गिरफ्तार किया है।