By Naveen Joshi
खटीमा। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपियों को चंपावत जिले की एसआईटी ने धर दबोचा है। ये दोनों खटीमा के रहने वाले हैं। इनमें से एक खटीमा के ग्राम दियां का प्रधान है। इन पर चंपावत जिले के बनबसा में खोले गए संस्थान के नाम पर घोटाला कर लाखों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप है। इस मामले में कुल सात आरोपी हैं, जिसमें से एक जेल में है और तीन जमानत पर चल रहे हैं, जबकि शेष बचे एक और आरोपी की पुलिस को तलाश है।
बिरिया मझोला खटीमा के दियां के प्रधान मुकेश कुमार और दिया चांदपुर निवासी प्रदीप कुमार ने देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी चैरब जैन निवासी ऋषिकेश, अनिल गोयल निवासी हरिद्वार, विवेक शर्मा निवासी ईदगाहा रोड देहरादून हाल पता हरिद्वार, गौरव जैन निवासी सिविल लाइन रुड़की, गोपाल सिंह राणा निवासी गौरीखेड़ा सितारगंज के साथ मिलकर लाखों रुपये छात्रवृत्ति का घोटाला किया। 15 दिसंबर 2019 में सभी के खिलाफ बनबसा थाने में सरकारी धन का गबन करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले में चैरब जैन, अनिल गोयल और गौरव जैन को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी। सोमवार को दियां के प्रधान मुकेश कुमार और दियां चांदपुर के प्रदीप कुमार को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस गोपाल सिंह राणा की तलाश कर रही है।