27 मार्च तक चलेगा मेला
Report ring Desk
नई दिल्ली। आज़ादी के अमृत काल में दिल्ली के द्वारका स्थित सीसीआरटी संस्कृति हाट में ‘शिल्पकार मेला’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका 23 मार्च को शुभारंभ किया गया। यह मेला 27 मार्च तक चलेगा। समारोह का शुभारंभ नेशनगैलरी आफ मार्डन आर्ट के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने मुख्य अतिथ के तौर पर किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘शक्ति द पावर’ नामक कला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। पॉच दिन तक चलने वाले इस आजादी का अमृत महोत्सव का उत्सव भारत के समृद्ध इतिहास, कला, विरासत, संस्कृति, व्यंजन और भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित करने वाला एक संयोजन प्रस्तुत कर रहा है जिसमें देश भर से नामी कलाकार, शिल्पकार भाग ले रहे हैं साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक कलाकारों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम किया जा रहा है।
कोविड काल के बाद सीसीआरटी मैदान में होने वाला यह पहला कार्यक्रम है जो सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) द्वारा बृहद रूप में आयोजित किया जा रहा है। सीसीआरटी एक अग्रणी संस्थान है, जो केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक स्वायत्त संस्थान के रूप में कार्यरत है। इस केंद्र का मुख्य सैद्धान्तिक उद्देश्य बच्चों को सात्विक शिक्षा प्रदान कर उनका भावात्मक व आध्यात्मिक विकास करना है।