Report ring desk
देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। हालांकि, कर्फ्यू में इस बार ज्यादा ढील दी गयी है। अब बाजार सप्ताह में छह दिन खुलेंगे। रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। मसूरी और नैनीताल में बाजार पर्यटकों के लिहाज से रविवार को खुले रहेंगे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होगी। बाजार खुलने का समय भी अब सुबह आठ से शाम सात बजे तक कर दिया गया है। यह व्यवस्था छह जुलाई की सुबह तक जारी रहेगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में 10 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके बाद से सरकार एक एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ाती आ रही है।

