Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1115 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30336 हो गई है। प्रदेश में आज 14 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिला कर प्रदेश में मरने वालों की संख्या 402 हो गई है। अब तक प्रदेश में 20031 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 9781 है। इधर देहरादून में रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आज अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में 13, चमोली में 14, चंपावत में दस, देहरादून में 290, हरिद्वार में 269, नैनीताल में 110, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 68,रुद्रप्रया में 25, टिहरी में 46, यूएस नगर में 180, उत्तरकाशी में 51 संक्रमित मरीज मिले हैं।