By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
सरकार द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) तथा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित किये जाने के निर्णय पर कांग्रेस द्वारा ज़ारी राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत कालाहाण्डी ज़िला यूथ कांग्रेस की ओर से भी औपचारिक तौर पर विरोध दर्ज़ कराया गया।
इस मौके पर ज़िला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष साउल मंगराज के नेतृत्व में केसिंगा नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश राव, प्रदेश छात्र संयोजक मोहम्मद साहेब, सागर पटनायक, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य तरुण माझी के अलावा वेणु दुर्गा, जयदेव नायक, स्वराज पाणिग्राही, आदित्य नायक, रोहित जैन तथा राजेश बगर्ती आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भवानीपटना स्थिति ज़िलाधीश कार्यालय के समक्ष कतारबध्द खड़े होकर विरोधी फ़लक दिखाये गये एवं बाद में संयुक्त परीक्षाएं आयोजित करने के निर्णय के विरोध में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को ज़िलाधीश के मार्फ़त ज्ञापन भी सौंपा गया।