कांग्रेस पार्टी में इन दिनों ‘युवा तूफ़ान’ आया हुआ है. सभी चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन ऐसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था. कई तरह की दलीलें दी जा रही है. मगर पार्टी में बहुत करीब से देखने पर कुछ और ही नजर आता है. बुजुर्ग वर्सेज युवा का बड़ा गंभीर ‘खेल’ चल रहा है. धीरे-धीरे इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं. मगर राहुल गाँधी की शांति को देखकर राजनीति के जानकार भी हैरान हैं. जबकि, कांग्रेस में युवा चेहरे अब सन्नाटे में चले गये हैं. या कुछ बाहर हो गये हैं. जो बचे हैं वो भी बाहर जाने को बेकरार हैं.
![कांग्रेस के चमकने वाले युवा सितारे हुए धूमिल, छाए संकट के बादल 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![कांग्रेस के चमकने वाले युवा सितारे हुए धूमिल, छाए संकट के बादल 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)