Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को 981 नए मामले सामने आए और 36 मरीजों की मौत हो गयी। वहीं 2062 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 330475 हो गई है। इस आंकड़े में से 290990 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 27216 केस एक्टिव हैं । अभी तक 6497 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।

