सीएम ने बताया आस्था, संस्कृति और सतत विकास का संगम
टनकपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के शारदा घाट पर 185.20 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी शारदा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्र के लिए आस्था, संस्कृति और सतत विकास का एक अभूतपूर्व संगम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य बनबसा से माता रंकोची तक फैली घाटी को धर्म, प्रकृति और रोजगार के अवसरों के जीवंत संगम में बदलना है।
टनकपुर के शारदा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शारदा कॉरिडोर परियोजना को हमारी आस्था, सांस्कृतिक धरोहर और सतत विकास का केंद्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य बनबसा से माता रंकोची तक की घाटी को धर्म, प्रकृति और रोजगार के सुंदर संगम के रूप में विकसित करना है। सीएम ने कहा यह भूमि अब केवल आस्था का केंद्र नहीं रहेगी, बल्कि यहां के लोगों के जीवन में आर्थिक समृद्धि और अवसरों की नई धारा भी प्रवाहित होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण में शारदा नदी के तट को पर्यावरण- संवेदनशील, स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक स्वरूप देने के लिए शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत सुरक्षित स्ïनान घाट, आरती स्थल, स्वच्छता एवं विश्राम की सुविधाएं, सुंदर घाट, सुगम पहुंच मार्ग, पैदल पथ, प्रकाश की उचित व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। धामी ने कहा कि आरती स्थल अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक से निर्मित किया जाएगा जिसमें वर्षाजल संचयन की व्यवस्था और फ्लोर कूलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।






Leave a Comment