Report ring Desk
नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आदेश पर उप क्षेत्रीय कार्यालय ओखला परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव मुखोपाध्याय एवं रिनी मुखोपाध्याय ने स्वच्छता का आम जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसे रोजमर्रा की जिंदगी में आजमाने के लिए प्रेरित किया व साथ ही कार्यालय के स्वच्छता एवं रख-रखाव पर कार्यालय के कर्मचारियों को बताया।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उप निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता की शिक्षा सभी को उनके बचपन से ही मिलती है एवं इसे आगे भी जारी रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि साक्षर होने का मतलब हमारा लक्ष्य जीवन की खुशहाली है, जिससे जिदंगी खुशहाल हो। सबके कल्याण के लिए सबको शिक्षित होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय ओखला के सहायक निदेशक थाओ अपाओ, हंस राज, संत सिंह, लोकेश कुमार, फतेह सिंह, राम नरेश सहित कई गणमान्य जन व अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।