Report ring desk
नैनीताल। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज नैनीताल आ रहे हैं। सीएम उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के साथ ही नैनी झील संरक्षण तथा बीडी पाण्डे अस्पताल की उच्चीकृत सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। अकादमी में एक करोड़ से अधिक की लागत से संस्थागत कार्य किए गए हैं। इसमें नव निर्मित ओपन एयर थियेटर, गंगोत्री छात्रावास के उच्चीकरण कार्य, यमुनोत्री छात्रावास में उच्चीकरण कार्य, अकादमी में पाथ.वे एवं कवर्स कार्य, क्रिकेट पिचए नेट तथा बाॅलीवाॅल मैदान, जल संग्रह टैंक व पाइप लाइन कार्य, पार्किंग स्थलए त्रिशूल भवन में टाइल्स कार्य तथा डायरेक्टर्स वाॅल शामिल हैं ।