tablet

75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं, 10वीं, 12 वीं के छात्रों को मिलेगा टेबलेट

खबर शेयर करें

Report ring Desk

देहरादून। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जा रहे इस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने कई घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट मिलेगा। उन्होंने दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा भी की। प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी। प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी। पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू की जाएगी। जनपद पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोडऩे की संभावना तलाशी जाएग और इस मसले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलेंगे। स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। सरकार की ओर से प्रदेश में 25 हजार लोगों के लिए घर बनाने की व्यवस्था की जाएगी। और भू कानून को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति भूमि के संरक्षण के साथ-साथ रोजगार और निवेश आदि पहलुओं पर भी ध्यान देगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top