Uttarakhand DIPR
CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

खबर शेयर करें
आगे भी आयोग के कलैंडर के अनुसार तय समय पर होंगी नियुक्तियां

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में 1456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इसमें लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं। सीएम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सहित विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर नियुक्ति अभ्यर्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, साथ ही राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव निर्धारण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण की भावना के साथ करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने सहायक अध्यापकों को नियुक्त पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि युवाओं को लगातार भर्ती प्रक्रिया के तहत नौकरी दी जाएगी और युवाओं के हित में प्रदेश सरकार काम कर रही है। अभी तक यह आंकड़ा 25 हजार का था आज लगभग डेढ़ हजार नियुक्ति पत्र और दिए गए हैं जिससे यह आंकड़ा 26000 पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी आयोग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार तय समय सीमा पर नियुक्तियां होंगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी उसमें त्रुटि की कहीं किसी प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी, उसके लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा शिक्षा विभाग में नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा जल्द ही बीआरपी, सीआरपी, बेसिक अध्यापकों और चतुर्थ श्रेणी में नियुक्तियां प्रदान की जायेगी। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों से कहा कि सबको दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है। कुछ साल सभी को अनिवार्य रूप से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देनी है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top