Report Ring Desk
पिथौरागढ। पिथौरागढ़ जिले में थल के पास मंगलवार सुबह अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई से होते हुए राम गंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गईं जबकि एक युवक घायल हो गया।
बागेश्वर जिले के नामती चेताबगड़ निवासी मनोहर सिंह 25 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह गांव के ही युवक भरत सिंह 19 वर्ष के साथ अल्टो से थल आया था । पेट्रोल पंप से तेल भरने के बाद वापस लौटते समय घटी गाड़ के करीब कार रामगंगा नदी में गिर गई। मनोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। भरत सिंह खाई में कार से छिटक जाने से घायल हो गया है। थल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल और मृतक के शव को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। दोनों के परीजनों को सूचना दे दी गई है।