Report Ring Desk
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे दो लोगों को हाईकोर्ट की और से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
मंगलवार को एक होटल में काम करने वाले मोहन लाल (26) गढ़वाल निवासी, हरीश चंद्र (25) कोटाबाग निवासी सड़क किनारे बैठे थे। इसी बीच हाईकोर्ट की ओर से आ रही कार ने दोनों युवकों को रौंद दिया।
हरीश कार से टकराकर दूर जा गिरा और मोहन कार के साथ घसीटते हुए आगे तक चला गया। लोगों के शोर मचाने पर कार चालक ने वाहन रोक लिया। कार के रुकने तक मोहन बुरी तरह से घायल हो गया था।
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों का प्राथमिक इलाज किया। एक्सरे जांच में पता चला कि मोहन लाल को कूल्हे की हड्डी में गंभीर चोट आई है। डाॅक्टर ने बताया कि हरीश को छुट्टी दे दी जबकि मोहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।