Report ring desk
रामनगर । काशीपुर से रामनगर आ रहे स्कूटी सवार युवक-युवती को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती दिल्ली विवि से बीए कर रही थी। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार दोपहर चोरपानी निवासी एतिका (21) पुत्री मनोज कुमार और उसका दोस्त सुमित जोशी (23)पुत्र कैलाश जोशी निवासी वैशाली कॉलोनी काशीपुर स्कूटी से रामनगर आ रहे थे। रिंगौड़ा मजार के पास कैंटर ने उनकी स्कूटी पर पीछे से टक्कर मार दी।
![कैंटर ने स्कूटी पर मारी टक्कर, डीयू की छा़त्रा की मौत, युवक गंभीर 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
हादसे में युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। एतिका दिल्ली विवि में बीए की छात्रा थी। सुमित की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में बेटी की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां वैशाली बेटी के शव को देखते ही बेहोश हो गईं।
![कैंटर ने स्कूटी पर मारी टक्कर, डीयू की छा़त्रा की मौत, युवक गंभीर 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![कैंटर ने स्कूटी पर मारी टक्कर, डीयू की छा़त्रा की मौत, युवक गंभीर 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)