अल्मोड़ा। चौक बाजार में देर शाम एक सनकी व्यक्ति ने व्यवसायी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया। यही नहीं बीच बचाव के लिए आए बड़े भाई भी जख्मी हो गए। हमले के दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के चौक बाजार में दीपक जोशी और जगदीश चंद्र जोशी दोनों भाइयों की बुक डिपो की दुकान है। दीपक जोशी की पत्नी सीमा जोशी के मुताबिक विक्की पवार बीते कुछ दिनों से उनके पति दीपक जोशी के साथ गालीगलौज कर रहा था। वह दीपक जोशी से अपनी दुकान के आगे फड़ लगाने के लिए जगह मांग रहा था। बार बार कहने के बावजूद जब दीपक जोशी ने उसे दुकान के आगे फड़ लगाने की अनुमति नहीं दी तो वह उनसे रंजिश रखने लगा।
सोमवार देर शाम आरोपित विक्की पवार अपने पुत्र और अन्य लोगों के साथ दुकान में आ धमका और फड़ लगाने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। दीपक जोशी के मना करने पर उसने दीपक जोशी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। दीपक की चीख सुनकर बड़े भाई जगदीश चंद्र जोशी ने बीच बचाव किया तो आरोपित ने उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इस दौरान वहां स्थानीय व्यापारी जमा हो गए। आनन फानन में दोनों भाईयों को जिला अस्पताल पहुंचाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के समस्त पदाधिकारियों ने व्यापारी भाइयों पर हुए जानलेवा हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर उचित क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।







Leave a Comment