Bus

बस का टूटा स्टेरिंग, रेलिंग में अटक गई बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

खबर शेयर करें

पनुवानौला, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से तब बच गई जब दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही बस रेलिंग से टकराकर वहीं रुक गई। बस में उस समय 18 यात्री सवार थे। दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पनुवानौला से करीब दो किमी की दूरी पर रोडवेज बस संख्या यूके07पीए3032 जो दिल्ïली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी। साढ़े पॉच बजे बस पनुवानौला से आगे चली तो मिरतोला के पास बस की स्टेरिंग टूट गई, जिससे बस सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि बस रैेलिंग में रुक गई नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां पर सड़क के नीेचे गहरी खाई है। उस समय बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत18 यात्री सफर कर रहे थे।
एआरएम पिथौरागढ़ ने बताया कि रोडवेज बस दिल्ïली से पिथौरागढ़ जा रही थी। घटना की सूचना पर फोरमैन और मैकेनिक को मौके पर भेजा गया और बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top