Uttarakhand DIPR
arrested

अफीम के साथ जीजा-साला गिरफ्तार, बरेली से सप्लाई कर रहे थे नशा

खबर शेयर करें

रुद्रपुर । अफीम के साथ जीजा-साला गिरफ्तार, बरेली से सप्लाई कर रहे थे नशा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अफीम के साथ जीजा-साले को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बरेली के आंवला से अफीम लाकर रुद्रपुर और अन्य जगहों पर बेचते थे। पुलिस ने दोनों  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

11 दिसंबर  देर रात एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय टीम के साथ दरऊ रोड खमरिया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दरऊ की ओर से बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए। टीम ने रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। मोड़ते समय हड़बड़ाहट में बाइक रपट गई। इस पर दोनों सवार पैदल भागने लगे। टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

उन्होंने अपना नाम अरविंद सक्सेना निवासी ग्राम भरतपुर उर्फ आगरा थाना भुता तहसील फरीदपुर बरेली और दूसरे ने अपना नाम विवेक सक्सेना निवासी ग्राम खेड़ा थाना भमौरा तहसील आंवला जिला बरेली बताया। अरविंद जीजा और विवेक साला है। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो किलो 23 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अफीम को आंवला के रहने वाले एक किसान से लेकर रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों में बेचते हैं। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top