Report ring desk
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सपूत समय-समय पर अपने कामों से देश-विदेश में जनपद का नाम रौशन करते रहे हैं। ऐसा ही जिले के एक सपूत बृजेश भट्ट इन दिनों राष्ट्रीय -अंतराष्ट्रीय फिल्मों के समीक्षक की भूमिका निभा, जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं।
थल कोटियागाँव निवासी बृजेश भट्ट इन दिनों गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टविल ऑफ इंडिया के 51वें संस्करण में बतौर अतिथि शिरकत कर रहे हैं। बृजेश ने बताया कि फ़िल्म समारोह निदेशालय ऑफ की तरफ से यह फ़िल्म फेस्टविल हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमें देशभर से चुने कमेटी सदस्यों को फिल्मों की समीक्षा के लिए बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
जिसमें वह उत्तराखंड से सम्बद्ध रखने वाले वह अकेले हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टीवल में कुल राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समीक्षा के लिए आती हैं। जिसमें से चयनित फ़िल्म को पुरस्कृत किया जाता है उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विशेषकर पिथौरागढ़ फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल है, लेकिन उसके लिए समुचित प्रयासों का अभाव नजर आता है। हालांकि निजी स्तर पर इसके लिए उन्होंने कुछ योजनाएं बनाई है।