हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौला बाईपास रोड के पास स्लेटर हाउस के पास रेलवे ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 से 7 बजे के बीच एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रक पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के करीब रही होगी। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतका दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई होगी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।


