Report ring desk
हल्द्वानी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को भारी पड़ गई। बुधवार को मामला और तूल पकड़ने पर बंशीधर भगत ने टिप्पणी पर खेद जताया और वह बैकफुट पर आ गये। उधर, भगत की टिप्पणी को कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुए प्रदेशभर में प्रदर्शन कर उनके पुतले फूंके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीते मंगलवार भीमताल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कांग्रेस ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर प्रदेशभर में प्रदर्शन कर पुतले फूंके।