Report Ring Desk
देहरादून। शनिवार शाम अचानक भाजपा की काेर ग्रुप की बैठक बुलाने के बाद से सत्ता के गलियारों में हलचल है। इससे कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह बैठक देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में हो रही है। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत,भाजपा के सांसद नरेश बंसल, अजय भट्ट, रानी राज्यलक्ष्मी शाह के अलावा केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन कुमार, संगठन के महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार, देहरादून मेयर सुनीय उनियाल गामा भी बीजापुर गेस्ट हाउस में मौजूद हैं। विधायक मीना गंगोला, चंद्रा पंत, खजान दास,नवीन दुमका, महेश नेगी भी मौजदू हैं।