Report ring desk
राज्य सभा की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेश बंसल ने मंगलवार को विधानसभा स्थित रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बंसल की ओर से नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और दो नवंबर को तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
एक ही उम्मीदार होने की वजह से दो नवंबर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद बंसल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाना तय है। भाजपा की ओर से नरेश बंसल को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मंगलवार को दोपहर पौने दो बजे नरेश बंसल पार्टी के कई मंत्री और विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे।
नामांकन के दौरान सीएम, पार्टी अध्यक्ष भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सांसद अजय भट्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Comment