Report Ring News, Delhi
विश्व के विभिन्न देश इस समय आर्थिक मंदी की आशंका का सामना कर रहे हैं। यूरोपीय देशों की आर्थिक स्थिति तो खराब है ही, साथ ही अमेरिका का शटडाउन संकट भी चर्चा में है। चीन की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं चल रही है। इस संकट के बीच भारत के लिए बड़ी राहत की खबर आई है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है। अमेरिका के इस एजेंसी एसएंडपी ने कई फैक्टर जैसे ग्लोबल इकोनॉमी के धीमी होने, मानसून के सामान्य से कम बढ़त वाले रिस्क और इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी के पेंडिंग इफेक्ट आदि को ध्यान में रखकर विकास दर के अनुमान को 6 प्रतिशत पर बनाए रखने का अनुमान जताया है।
एसएंडपी का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में विकासशील रहेगी, जिसमें 2024-25 और 2025-26 के वित्तीय वर्ष में 6.9 फीसदी की गति से वृद्धि की उम्मीद जताई गयी है। एसएंडपी की रिपोर्ट में इस साल की वृद्धि दर को कमजोर बताया गया है, लेकिन उनका दृष्टिकोण अधिक अनुकूल है।
स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की रिपोर्ट ने जून तिमाही में मजबूत विस्तार के बावजूद, धीमी ग्लोबल इकॉनॉमी, दरों में बढ़ोतरी के पेंडिंग इफेक्ट और असामान्य मानसून के बढ़ते रिस्क को देखते हुए मार्च 2024 को खत्म हो रहे वित्तीय वर्ष 2024 के लिए अपना अनुमान जाताया है। आपको बता दें कि एसएंडपी ने ‘इकोनॉमिक आउटलुक फॉर एशिया पैसिफिक चौथी तिमाही 2023 में अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है।