नई दिल्ली। भारत गौरव रत्न सम्मान परिषद (बीजीआरएसएससी)की ओर से नई दिल्ली में संगोष्ठी एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन दूरदर्शी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सम्मानित होने वालों में राजनीति, खेल, कानून प्रवर्तन और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे। समारोह में पूर्व विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्रीें मीनाक्षी लेखी, दिल्ïली विधानसभा सदस्य चंदन कुमार चौधरी, पूर्व विधानसभा सदस्य डा. विजय जोली, ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, सतपाल सिंह ओबेरॉय, हरियाणा के केबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण सेठी शामिल थे।

समारोह में बीजीआरएसएससी निदेशक डॉ. तपन कुमार राउतराय ने पुरस्कारों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मंच उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने अपने कर्तव्य से आगे बढक़र समाज में स्थायी प्रभाव डाला है। उनकी निष्ठा और समर्पण आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

