Report ring desk
हल्द्वानी। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब जालसाजों ने रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डेढ़ महीने के भीतर चार साइबर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।
रामपुर रोड निवासी यश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 26 अगस्त को उसके पास एक मेल आया जिसमें उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने की बात कही गई थी। मेल पर विश्वास करके उसने तीन किस्तों में कुल 2035400 रुपये बैंक के माध्यम से डाल दिए। बाद में उसको पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्जकर मुकदमा शुरू कर दिया है।
इस घटना से पहले 10 अगस्त को आरटीओ रोड निवासी महिला को फोन पर भेजे गए लिंक को खोलने से उसकी बैंक खाते से 1 .20 लाख रुपये की ठगी हो गई। सात सितंबर को फोन पर मदद मांगने के नाम पर अंजान लोगों ने दो व्यक्तियों के बैंक खाते से 1. 60 लाख की ठगी कर दी थी। एक सितंबर को पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार घर बैठे ब्रांड को रेटिंग देने के नाम पर 5. 90 लाख रुपये की ठगी हो गयी थी।


